सांसद परिमल नथवानी के प्रश्न के जवाब में बोले शहरी कार्य राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी
रांची। केन्द्र सरकार ने झारखण्ड राज्य के लिए प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत रू.2,504.83 करोड़ की राशि मंजूर की है। इस योजना के तहत, राज्य में कुल 32,730 पात्र शहरी परिवारों को आवास कब्जा दे दिया गया है। प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत केन्द्र सरकार देश के विभिन्न राज्यों को कुल रू.78,008 करोड़ की सहायता करेगी। केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी राज्य सभा में जुलाई 19,2018 को सांसद परिमल नथवाणी द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उपलब्ध करवाई।
मंत्रीजी के जवाब के अनुसार, इस योजना के तहत देश में 10,371 परियोजनाओं पर विचार किया जा रहा है, जिसमें झारखण्ड से 330 और गुजरात से 332 परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने अभी तक विभिन्न राज्यों को रू.27,653 करोड़ की सहायता प्रदान की है । इसमें झारखण्ड को रू.975.06 करोड़ और गुजरात को रू.2672.66 करोड़ की सहायता दी गई । देश में कुल 5,94,010 आवास निर्माणाधीन हैं, जिसमें झारखण्ड के 34,417 और गुजरात के 97,513 आवास शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि देशभर में कुल 5,26,496 पात्र शहरी परिवारों को आवासों का कब्जा दे दिया गया है, जिसमें झारखण्ड के 32,370 और गुजरात के 84,931 आवास शामिल हैं।
श्री नथवाणी सरकार द्वारा शहरी गरीबों के लिए आवासन परियोजनाओं हेतु राज्यों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को बढ़ाने के प्रस्ताव और शहरी गरीबों के लिए आवास योजनाओं की प्रगति के बारे में जानना चाहते थे। मंत्रीजी ने बताया कि शहरी गरीबों के लिए आवास परियोजनाओं हेतु राज्यों को वित्तीय सहायता बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें