सरकार प्रायोजित हमला : बाबूलाल मरांडी
सुनियोजित साजिश, माफी मांगें प्रधानमंत्री : सुबोधकांत सहाय ।
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि जनहित में अपना सर्वस्व न्योछावर करनेवाले सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर हमला कर भाजपा ने यह बता दिया कि लोकतंत्र नाम की चीज नहीं रह गई है। गुंडा तत्वों का राज हो गया है। राज्य में कानून- व्यवस्था चौपट हो गई है। सरकार ही खुलेआम गुंडागर्दी पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि सरकार इस घटनाक्रम की न्यायिक जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे। इसके लिए प्रधानमंत्री माफी मांगें। अन्यथा तमाम विपक्षी दल सामाजिक संगठनों को साथ लेकर व्यापक आंदोलन करने को विवश होंगे। मौके पर स्वामी अग्निवेश ने बताया कि मारपीट करनेवाले हिन्दू संस्कृति के दुश्मन हैं। फासीवादी हैं। यदि किसी बात को लेकर नाराजगी थी,तो बातचीत कर भी हल निकाला जा सकता था। उन्होंने कहा कि हमलावर आक्रामक थे और भाजयुमो का पट्टा सिर पर लगाए थे।
प्रेसवार्ता में राजद के गौतम सागर राणा, कांग्रेस के आलमगीर आलम, केएन त्रिपाठी, मनोज यादव, वाम दल के सुशांत मुखर्जी सहित काफी संख्या मे विपक्षी दलों के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें