यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 23 जुलाई 2018

सड़क की जगह कीचड़ भरे गड्ढे

विकास के दावे की ज़मीनी हक़ीकत
* कीचड़ भरे गढ्ढे में तब्दील हुई सड़क, आवागमन बाधित
 * पार्षद से लगाई गुहार


रांची। झारखंड की राजधानी रांची में सरकार विकास के दावे तो करती है लेकिन आलम यह है कि नगर निगम वार्ड संख्या पांच अंतर्गत बूटी बस्ती, देवी मंडप एरिया व नरहोर बस्ती के निवासी विगत कई वर्षों से पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं। स्थानीय निवासियों के मुताबिक सड़क के नाम पर कीचड़ भरे गढ्ढे हैं। नागरिकों ने बताया कि इस संबंध में कई बार नगर विकास विभाग, निगम प्रशासन, सांसद, विधायक व पार्षद का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन हालात नहीं सुधरे। बूटी रोड पर अवस्थित चौधरी पेट्रोल पंप के बगल से एमडीएलएम आयुर्वेद अस्पताल होकर नरहोर -बूटी बस्ती जाने वाली सड़क की हालत दयनीय हो गई है। लगभग एक किलोमीटर लंबे इस कच्चे सड़क पर वाहनों से तो क्या, पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है। इस क्षेत्र की लगभग एक हजार की आबादी को सड़क के अभाव में परेशानियां झेलनी पड़ रही है। इस क्षेत्र में ओहदार स्कूल और शिवशक्ति स्कूल है। इसके छात्रों को इसी सड़क से आवागमन करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि प्रायः प्रतिदिन इस सड़क पर स्कूल के वाहन सहित अन्य वाहन कीचड़ में फंस जाते हैं। दोपहिया वाहन चालकों और पैदलयात्रियों को भी परेशानी हो रही है। एक निवासी ने बताया कि इस संबंध में वार्ड पार्षद से गुहार लगाई गई है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि इस दिशा मे यथाशीघ्र समुचित कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शाह साहब की दूरबीन

  हास्य-व्यंग्य हमारे आदरणीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी दूरबीन के शौकीन है। उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अपने बंगले की छत पर जाकर देश के ...