यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 22 जुलाई 2018

एसबीआई, हटिया शाखा की चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित


* जूनियर वर्ग में ऋषि और सीनियर में श्रेया को मिला प्रथम स्थान

रांची। भारतीय स्टेट बैंक की हटिया शाखा की ओर से रविवार को तपोवन रेजिडेंशियल , हवाई नगर (बिरसा चौक) में बच्चों के लिये चित्रांकन प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया । इस अवसर पर हटिया शाखा के  सहायक महाप्रबंधक  जसबीर सिंह, मुख्य प्रबंधक  पवन कुमार लाल , उप प्रबंधक मधुलिका चौहान मौजूद  थे। इस प्रतियोगिता में  50 बच्चों ने भाग लिया। जूनियर कैटेगरी में ऋषि सिंह को प्रथम पुरस्कार , जूही कुमारी को द्वितीय पुरस्कार,  चिन्मय कुमार सिंह को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। वहीं सीनियर केटेगरी में श्रेया को प्रथम पुरस्कार, अर्पण लाल को द्वितीय पुरस्कार , ऋषि राज को तृतीय पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में  शौर्य कुमार सिंह , जनवि सिन्हा ,ऋत्विक सिन्हा, पुष्कर आर्य , क्षितय आर्य , निर्झर मानव मिश्रा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक जसबीर सिंह ने कहा कि बच्चों की  कला  को बढ़ावा देने के लिए शाखा आगे भी इस तरह के आयोजन करती रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...