रांची।
निर्मला कॉन्वेंट हाई स्कूल में बच्चों को ट्रैफिक नियम की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों के जेब्रा क्रासिंग , लाल ,पीले ,हरे लाइटों बारे में बताया गया।साथ ही ट्रैफिक के विभिन्न चिन्हें के बारे में बताया गया। बच्चें के अपने अभिभावके के हेलमेट पहनने तथा गाडी चलाते वक्त मेबाइल का प्रयोग न करने के लिए बताने के कहा गया । विद्यालय की षिक्षिका श्रीमती मीनू सिंह तथा स्वाती कुमारी ने बच्चें का मार्गदर्षन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार षर्मा ने कहा -आज के भाग दैड के समय में लेग गाडी चलाते वक्त सुरक्षा के नियमें की अनदेखी कर रहे हैं,जिसका भुगतान उन्हें तथा उनके परिवार के करना पडता है।
मैके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार शर्मा सचिव श्रीमती सीमा शर्मा, परिक्षा संचालक श्री गोपाल चन्द्र दास एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें