रांची। आज दिनांक 17 अगस्त 2019, दिन शनिवार को जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग, रांची विश्वविद्यालय, रांची में शिक्षकों एवं छात्रों के द्वारा नवनियुक्त विभागाध्यक्ष डॉ हरि उराँव का स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्वागत गान एवं पुष्प गुच्छ व उपहार देकर नवनियुक्त विभागाध्यक्ष के रूप में स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान विभाग के शिक्षकों के द्वारा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि आप हमारे गुरु हैं और हम आपके फौज हैं। जहां आपको हमारी आवश्यकता पड़े, हमारा सहयोग ले सकते हैं। हम आपके साथ हैं। नवनियुक्त विभागाध्यक्ष डॉ हरि उराँव ने कहा कि हर व्यक्ति का अपना अपना महत्व है। सब मिलकर विभागीय परिवार को सुचारू रूप से संचालित करेंगे। विभाग विकासशील अवस्था में है, इसको और आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि रांची विश्वविद्यालय इस विभाग को अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट शिक्षण केंद्र बनाने की आकांक्षा है। उसे मूर्त रूप देने में आप सभी सहायक प्राध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान अपेक्षित है। विभाग के 9 भाषा के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण मिले, ताकि विभाग की उपलब्धि सर्व विदित हो। नवनियुक्त विभागाध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामना देने में डॉक्टर सरस्वती गागराई, डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो, डॉ राकेश किरण, महेश भगत, अरुण अमित तिग्गा, डॉ पार्वती मुंडू, डॉ किरण कुल्लू, किशोर सुरिन, राधिका उराँव, कर्म सिंह मुंडा, धीरज उराँव, विकास उराँव के अलावा विभाग के शोधकर्ता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
यह ब्लॉग खोजें
शनिवार, 17 अगस्त 2019
जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के विभागाध्यक्ष का स्वागत
रांची। आज दिनांक 17 अगस्त 2019, दिन शनिवार को जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग, रांची विश्वविद्यालय, रांची में शिक्षकों एवं छात्रों के द्वारा नवनियुक्त विभागाध्यक्ष डॉ हरि उराँव का स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्वागत गान एवं पुष्प गुच्छ व उपहार देकर नवनियुक्त विभागाध्यक्ष के रूप में स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान विभाग के शिक्षकों के द्वारा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि आप हमारे गुरु हैं और हम आपके फौज हैं। जहां आपको हमारी आवश्यकता पड़े, हमारा सहयोग ले सकते हैं। हम आपके साथ हैं। नवनियुक्त विभागाध्यक्ष डॉ हरि उराँव ने कहा कि हर व्यक्ति का अपना अपना महत्व है। सब मिलकर विभागीय परिवार को सुचारू रूप से संचालित करेंगे। विभाग विकासशील अवस्था में है, इसको और आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि रांची विश्वविद्यालय इस विभाग को अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट शिक्षण केंद्र बनाने की आकांक्षा है। उसे मूर्त रूप देने में आप सभी सहायक प्राध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान अपेक्षित है। विभाग के 9 भाषा के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण मिले, ताकि विभाग की उपलब्धि सर्व विदित हो। नवनियुक्त विभागाध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामना देने में डॉक्टर सरस्वती गागराई, डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो, डॉ राकेश किरण, महेश भगत, अरुण अमित तिग्गा, डॉ पार्वती मुंडू, डॉ किरण कुल्लू, किशोर सुरिन, राधिका उराँव, कर्म सिंह मुंडा, धीरज उराँव, विकास उराँव के अलावा विभाग के शोधकर्ता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
कई साल पहले की बात है ...शायद बी. एस सी. कर रही थी ..मेरी आँखों में कुछ परेशानी हुई तो डोक्टर के पास गयी..वहां नेत्रदान का पोस्टर लगा द...
-
गरीबों के मसीहा संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज के द्वारा संचालित रांची की सुप्रसिद्ध समाज...
-
* जनता के चहेते जनप्रतिनिधि थे पप्पू बाबू : अरुण कुमार सिंह बख्तियारपुर / पटना : पूर्व विधायक व प्रखर राजनेता स्व.भुवनेश्वर प्रसाद ...
-
2014 के बाद से भारत में ड्रग तस्करी के संदर्भ में कई बदलाव और चुनौतियाँ सामने आई हैं। भारत की भूमिका इस मामले में दोहरी रही है - एक ओर यह...

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें