चक्रधरपुर ।रेलवे ट्रेन पायलट की तत्परता से बड़ी घटना होते होते बची चक्रधरपुर के रेलवे स्टेशन में लाइन नंबर दो पर मालगाड़ी का एक बोगी क्षतिग्रस्त होकर झुका होने के कारण घंटों खड़ी रही यह माल गाड़ी उड़ीसा के पारादीप से छत्तीसगढ़ के करोडलीमल जा रही थी। बताया जाता है की पारादीप से कोयला का चूर्ण लादा हुआ मालगाड़ी चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर लाइन दो पर आकर खड़ी हुई ।गाड़ी को डोंगा पोशी से चक्रधरपुर लेकर आए चालक अपनी ड्यूटी समाप्ति के बाद लाल किला के चालक दीपक कुमार को आगे के गंतव्य के लिए गाड़ी सौंपी। इस दरम्यान ड्राइवर की नजर मालगाड़ी के इंजन से नवे बोगी पर पड़ी जिसकी बॉडी झुकी हुई नजर आई उन्होंने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी एवं ट्रेन ड्राइवर ने ट्रेन आगे ले जाने से इनकार कर दिया। स्टेशन मास्टर ने सूचना मिलते ही फौरन केरेज एवं वेगन के कर्मचारियों को भेजा मौके पर कर्मचारियों ने मालगाड़ी के डिब्बे की जांच की जांच के दरमियान उन्होंने बोगी को क्षतिग्रस्त एवं झुका हुआ पाया जिससे आगे ट्रेन चलने पर ओ एच ई का पुल क्षतिग्रस्त हो सकता था या फिर ट्रेन पलट सकती थी। केरेज एवं वैगन डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त एवं झुकी हुई बोगी संख्या 720 792/14848 को इंजन से नवे नंबर बोगी को काटकर अलग कर दिया गया। इस दरमियान घंटों माल गाड़ी लाइन नंबर दो पर खड़ी रही।
यह ब्लॉग खोजें
सोमवार, 5 अगस्त 2019
कोयला लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची
चक्रधरपुर ।रेलवे ट्रेन पायलट की तत्परता से बड़ी घटना होते होते बची चक्रधरपुर के रेलवे स्टेशन में लाइन नंबर दो पर मालगाड़ी का एक बोगी क्षतिग्रस्त होकर झुका होने के कारण घंटों खड़ी रही यह माल गाड़ी उड़ीसा के पारादीप से छत्तीसगढ़ के करोडलीमल जा रही थी। बताया जाता है की पारादीप से कोयला का चूर्ण लादा हुआ मालगाड़ी चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर लाइन दो पर आकर खड़ी हुई ।गाड़ी को डोंगा पोशी से चक्रधरपुर लेकर आए चालक अपनी ड्यूटी समाप्ति के बाद लाल किला के चालक दीपक कुमार को आगे के गंतव्य के लिए गाड़ी सौंपी। इस दरम्यान ड्राइवर की नजर मालगाड़ी के इंजन से नवे बोगी पर पड़ी जिसकी बॉडी झुकी हुई नजर आई उन्होंने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी एवं ट्रेन ड्राइवर ने ट्रेन आगे ले जाने से इनकार कर दिया। स्टेशन मास्टर ने सूचना मिलते ही फौरन केरेज एवं वेगन के कर्मचारियों को भेजा मौके पर कर्मचारियों ने मालगाड़ी के डिब्बे की जांच की जांच के दरमियान उन्होंने बोगी को क्षतिग्रस्त एवं झुका हुआ पाया जिससे आगे ट्रेन चलने पर ओ एच ई का पुल क्षतिग्रस्त हो सकता था या फिर ट्रेन पलट सकती थी। केरेज एवं वैगन डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त एवं झुकी हुई बोगी संख्या 720 792/14848 को इंजन से नवे नंबर बोगी को काटकर अलग कर दिया गया। इस दरमियान घंटों माल गाड़ी लाइन नंबर दो पर खड़ी रही।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"
न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...
-
गरीबों के मसीहा संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज के द्वारा संचालित रांची की सुप्रसिद्ध समाज...
-
जुबिन नौटियाल और शाश्वत सचदेव की मनमोहक आवाज़ें ने मुंबई इवेंट को और भी शानदार बना दिया मुंबई (अमरनाथ ): बहुप्रतीक्षित थ्रिलर ड्रामा "...
-
सरक्षा और फोन टैपिंग में विश्वास बनाम प्रौद्योगिकी पर सुसी गणेशन की दिलचस्प राय का अनावरण मुंबई (अमरनाथ ): सुसी गणेशन द्वारा निर्देशित और व...
-
आमतौर पर आजाद हिंद फौज के सेनानायक के रूप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और इसके संस्थापक के रूप में रासबिहारी बोस का नाम लिया जाता है। इसके ब...
-
मनोहरपुर। पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय कायम करना समय की मांग है। लेकिन कम ही अधिकारी यह समायोजन कर पाते हैं। लेकिन सजग और कर्तव्य...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें