विनय मिश्रा
चक्रधरपुर। सावन माह के तीसरे सोमवार को महादेव शाल में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी चक्रधरपुर से 40 किलोमीटर दूर अवस्थित शिव मंदिर में सैकड़ों कांवरियो ने जलाभिषेक किया चक्रधरपुर से महादेव शाल के बीच जगह जगह पे श्रद्धालुओ के लिए कई स्थलो पर जल सेवा, जलपान व फलो की व्यवस्था की गई थी इसके अलावा ऐसे श्रद्धालुओ जो कांवर लेकर जा रहे थे उनकी सुधि ली गई तथा आवश्यकता अनुरूप उन्हें सुविधा उपलब्ध कराई गई । विभिन्न संगठनों के द्वारा यहाँ मानव सेवा और जन सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला मंदिर परिसर में मेला संचालन समिति के द्वारा सफाई और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है वहीं चक्रधरपुर महिला थाना प्रभारी यू तिर्की पूरी मुस्तैदी के साथ श्रद्धालुओ की सुधि लेती दिखी इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्त्ता राकेश मोदक ने भी श्रद्धालु के बीच अल्पाहार वितरित किया तथा जिन कांवरियो को चलने में कठिनाई हो रही थी उनको उपचार भी उपलब्ध कराया।इस प्रकार से गोईलकेरा स्थित महादेव शाल में कांवरियों व श्रद्धालुओं ने महादेव का जलाभिषेक किया और हर हर महादेव के नारे से पुरा क्षेत्र गुंजायन रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें