खेल-कूद से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास: डॉ.रोमी झा
रांची। पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। छात्रों के लिए बौद्धिक और शारीरिक विकास, दोनों आवश्यक है। इसमें खेलकूद प्रतियोगिताएं काफी सहायक होती हैं। उक्त बातें मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, जाहेर (ब्रांम्बे) की प्राचार्य और प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. रोमी झा ने कही। डॉ. झा सोमवार को विद्यालय में आयोजित स्किट प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों व स्कूल के छात्रों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में शामिल होने से बच्चों का बौद्धिक और शारीरिक विकास होता है। इससे बच्चों में आत्मविश्वास की भी वृद्धि होती है। इंटर हाउस स्किट प्रतियोगिता में कक्षा 8 के ध्रुव भारद्वाज और नितिन कुमार, कक्षा 10 के हिमांशु और रोबिन तथा कक्षा नवम के शान सिंह और सुमित उरांव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सभी छात्र स्कूल के सुभाष चंद्र बोस हाउस के छात्र हैं। प्राचार्य डॉ.झा ने विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में शामिल होकर आगे चलकर अपने विद्यालय, राज्य व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने इंटर हाउस स्किट प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षक चंदन कुमार ज्योत्सना झा, मिस क्लारा, व मिस पन्ना सहित सभी शिक्षकों को बधाई दी,साथ ही छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना की। विजयी छात्रों को स्कूल की ओर से पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र और स्कूल के शिक्षक गण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें