मीरा शाहदेव पुनः अध्यक्ष और भारती सिंह महासचिव चुनी गयी
---------------------------------------------------------
ज्योति सिंह रांची महानगर अध्यक्ष और जूही सिंह महासचिव
रांची। अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फ़ाउण्डेशन (पंजी.) की झारखंड प्रदेश इकाई का निर्वाचन रांची के रातु रोड स्थित विशालाक्षी हाॉल में सम्पन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप मे मंजू सिंह उपस्थित थींl संगठन के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक डा एम एस सिंह 'मानस' और निर्वाचन पदाधिकारी रेणु सिंह(बाबु वीर कुंअर सिंह की परपोती) ने संगठन संविधान के अनुसार निर्वाचन की आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के उपरांत सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कीl झारखंड प्रदेश वीरांगना की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति की सूची इस प्रकार है :-
वरीय संरक्षक मंडल :
1- रानी अरुणिमा सिंहदेव सरायकेला।
2- मंजु सिंह, पाकुडl
3- सुमित्रा देवी, जमशेदपुरl
4- अमरावती सिंह, रामगढl
5- सीता सिंह, जमशेदपुरl
6- रुपा सिंह, कदमा, जमशेदपुरl
-----------------------------------------------------
संरक्षक मंडल :-
1- अपराजिता सिंहदेव, खरसावा, राजपरिवारl
2- आरती सिंह, नामकुम, रांचीl
3- श्वेता सिंह, धनबादl
4- डा किरण सिंह, सरायकेला l
5- माया सिंह सिसोदिया, रांचीl
6- स्वप्निल सिंहदेव, वीरू राजपरिवार, सिमडेगाl
--------------------------------------------------------
प्रदेश अध्यक्ष - मीरा शाहदेव, राँची l
प्रदेश महामंत्री - भारती सिंह, जमशेदपुर l
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष - माधवी सिंह, झरिया राजपरिवार, धनबादl
प्रदेश उपाध्यक्ष
1- राजमनी सिंह, आदित्यपुरl
2- इंदु सिंह, सरायकेलाl
3- अनिता सिंह, केरेडारी, हजारीबागl
4- कंचन सिंह, सिमडेगाl
प्रदेश कोषाध्यक्ष - नीलम सिंह, सोनारी, जमशेदपुरl
प्रदेश संगठन सचिव
1- सोनी सिंह, रामगढ़l
2- सरोज सिंह, जमशेदपुरl
3- उषा सिंह, सिमडेगाl
जनसम्पर्क सचिव - मीता सिंह विसेन, सिमडेगाl
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य:-
1- अनामिका शाहदेव, किशोरगंज, रांचीl
2- संध्या सिंह, डिमना, जमशेदपुरl
3- सिया सिंह, गढवा l
4- पुजा सिंह, बोकारोl
5- रेणुका सिंह, हटियाl
---------------------------------------------------------
रांची महानगर इकाई:-
1- अध्यक्ष- ज्योति सिंह, रांची l
2- महासचिव - जूही पंकज सिंह, रांचीl
रेणु सिंह,निर्वाचन पदाधिकारी - झारखंड प्रदेश वीरांगनाl
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें