झारखंड
प्रदेश ब्रह्मभट्ट महासभा की आम
सभा की बैठक समाजसेवी मोहन कुमार महाराज की
अध्यक्षता में मारवाड़ी भवन हरमू रोड में हुई ! आमसभा में सर्वप्रथम पिछले
कार्यक्रम और आय ब्यय को प्रस्तुत किया गया ततपश्चात निम्न लिखित एजेंडा पर चर्चा
हुई-
(1)
ब्रह्मभट्ट महासभा की रुपरेखा क्या
हो
(2) इस संगठन का स्वरूप कैसा हो?
(3) इस संगठन को किस तरह के सामाजिक कार्यों में आगे बढ़ना है, !
(4)एक केंद्रीय तदर्थ समिति बनाना,ताकि ब्रह्मभट्ट महासभा
ट्रस्ट का पंजीकरण कराने की दिशा में अग्रतर कार्रवाई की जा सके।
(5)झारखंड
की राजधानी रांची में संगठन यानि ट्रस्ट का एक भवन बनाया जाय,जिसमे राज्य के स्वजातीय मेधावी, परन्तु साधन-सुविधाविहीन छात्र रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें !
(6)किसी भी सामाजिक कार्य के लिए फंड की व्यवस्था कैसे किया जाय !
(7) विभिन्न धड़ों में बनते ब्रह्मभट्ट समाज को एकीकृत करने के लिए क्या प्रयास किये जाएं,.
(8
) महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित राजकुमार शुक्ल की प्रतिमा राजधानी के कोई प्रमुख
चौक पर लगाने को लेकर
एक सिस्ट मंडल नगर विकास मंत्री से
मिलेगा।
( 9 ) समाज के बिच कुछ तथाकथित सदस्यों को
चिन्हित किया गया जिनका सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।
आमसभा में अशोक चंद्र कुंवर की ओर से 10 डिसमिल
जमीन ब्रह्मभट्ट भवन के लिए कोसाम्बी कटहल मोड़ में दिया
गया। जिस भवन की ढलाई की जिम्मेवारी इस्वर आनन्द ने कराने की घोषणा की जिसका भूमि
पूजन इसी माह किया जायेगा। कई दानदाताओं ने मोके पर अपनी अपनी ओर से भवन निर्माण
सामग्री देने का वचन दिया जिसका स्वागत मौजूद सदस्यों ने करतल ध्वनि के साथ किया।
इन मुद्दों पर चर्चा के उपरांत एक कमिटी का गठन किया गया जो 2018 से 2019
एक साल के लिए होगी जिसके तहत अध्यक्ष अशोक चन्द्र कुंवर ,महासचिव अजय राय ,उपाध्यक्ष कंचन महाराज ,संयुक्त सचिव मनोज भट्ट ,कोसाध्यक्ष सतेन्द्र राय ,प्रवक्ता नीरज भट्ट। इसके साथ प्रमंडलवार प्रभारी भी
नियुक्त किया गया जिसके तहत पलामू प्रमंडल वेदप्रकाश शर्मा उतरी छोटानागपुर इस्वर
आनंद ,दक्षिणी छोटानागपुर मनोहर राय ,कोल्हान
प्रमंडल डॉ सुनील शर्मा संथाल परगना रेवती नंदन चौधरी। युवा प्रकोस्ट का अध्यक्ष
डॉ हरेंद्र कुमार शर्मा को बनाया गया वही महिला प्रकोस्ट की अध्यक्ष सुश्री सिमा
तिवारी को बनाया गया।
सलाहकार
समिति में रामसुंदर दसौंधी ,अजय
शर्मा , मंनोरंजन प्रसाद राय ,नविन राय,मोहन राय ,सुरेंद्र राय ,कमलेश राय , बिश्वनाथ सिंह ,जवाहर पांडेय रखा गया है।
आमसभा
में पंकज राय ,राजीव कुमार ,नीरज भारद्वाज़ ,सौरव शर्मा,बिसेस्वर राय ,लोकनाथ शर्मा ,बिदयाकार कुंवर ,धर्मेद्र राय ,अजित राय ,राजेश राणा ,मनोज तिवारी ,गौतम राय ,अतुल्य नन्द राय ,रविशंकर शर्मा ,आशिस राय ,अमरेंद्र राय ,जितेश राय ,संतोष राय सहित सैकड़ो सदस्य शामिल हुए
।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें