यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 8 जुलाई 2018

जन्माष्टमी के दिन राधाकृष्ण मंदिर के शिलान्यास का निर्णय


रांची। जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर आज दिनांक 8/7/15 को श्रीकृष्ण विकास परिषद की अहम बैठक बिरसा चौक में समाजसेवी जमुना यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाने की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
श्रीकृष्ण विकास परिषद के अध्यक्ष सुरेश राय ने कहा की सभी सदस्यों की मौजूदगी में आम सहमति से निर्णय लिया गया कि 2 सितम्बर 18 को जन्माष्टमी त्योहार के शुभ मुहूर्त पर धुर्वा बस स्टैंड आश्रम पार्क के पास राधाकृष्ण का मंदिर का शिलान्यास किया जायेगा।
इस् शुभ कार्य की निगरानी और तैयारी राजद के प्रदेश महासचिव सह मुख्य संरक्षक श्रीकृष्ण विकास परिषद के कैलाश यादव करेंगे।
आज की बैठक में मुख्य अतिथि परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने कहा कि श्रीकृष्ण विकास परिषद यादव समाज समाजिक और सांस्कृतिक विकास के लिए प्रत्येक वर्ष जन्मष्टमी त्योहार के मौके पर कुछ नया कार्य करने की घोषणा करता है और मंजिल तक पहुंचाने का प्रयास करता है,ऐसे सराहनीय  विचार और प्रस्ताव लाने के लिए मैं परिषद के अध्यक्ष सुरेश राय एवं सभी सदस्यों को दिल से सुभकामनाओं के साथ बधाई देता हूँ।
बैठक में विशेष रूप से रामकुमार यादव,हरिलाल यादव,सुनील यादव,अनिल यादव,ललन यादव,जालिम सिंह यादव, रामनिवास यादव,शंकर यादव,रामव्यास यादव,धीरेंद्र राय, अर्जुन राय,पशुपति राय, गोविंद यादव,चन्द्रिका यादव, सत्यनारायण यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...