यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 9 जुलाई 2018

रॉक गार्डन मेंं समागम सोसाइटी ने किया वृक्षारोपण



रांची।  बढ़ते प्रदूषण से निजात दिलाने को लेकर समागम सोसायटी की ओर से कांके रोड स्थित रॉक गार्डन में सोमवार को पौधारोपण किया गया। इस मौके पर मौजूद सभी लोगों को फलदार पेड़ भी दिए गए। अध्यक्ष जनक नायक ने सभी लोगों से कम से कम अपनी जिंदगी में एक पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर को हरियाली से हरा भरा रखना है तो पेड़ पौधे लगाना जरूरी है । तभी हम साफ सुथरा खुली हवा में सांस ले सकते हैं । वृक्षारोपण से शहर की सुन्दरता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित भी करें और बचाने का भी संकल्प लें। इस मौके पर जनक नायक, नवीनए मुन्ना गाड़ी,  प्रदीप निर्धा, मोहम्मद नौशाद लकी नामए भानु और राम नायक मौजूद थे,


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...