पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने ईचागढ़ में की बैठक
कहा, जनविरोधी रघुवर सरकार का अंत जल्द
रांची / सरायकेला-खरसावां, रघुवर सरकार के खिलाफ तमाम विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय जुटे हैं। इस क्रम में रविवार को श्री सहाय ने
सराईकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड अन्तर्गत ग्राम टिकर में सभी विपक्षी दलों के प्रखंडस्तरीय नेता,कार्यकर्ता एवं जिला के पदधारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर श्री सहाय ने रघुवर सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों एवं जुमलो के बारे में जानकारी देते हुए सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार महज जुमलेबाजी कर जनता को दिग्भ्रमित कर रही है। जनहित में कोई काम नहीं हो रहा है। सिर्फ कागजी घोड़े दोड़ाए जा रहे हैं। झूठी उपलब्धियां गिनाई जा रही है। विकास का ढिंढोरा पीटकर सरकार अपनी ही पीठ थपथपाने में लगी है। सरकारी आंकड़े जमीनी हकीकत से कोसों दूर है। उन्होंने विपक्षी एकता पर बल देते हुए रघुवर सरकार के विरुद्ध व्यापक जनांदोलन शुरु करने की अपील की। कहा कि राजधानी और प्रमंडल स्तरीय बैठकों के अलावा तमाम विपक्षी दलों के साथ इस तरह की बैठक सभी प्रखंडों में होनी चाहिए ।
श्री सहाय ने इस बैठक में भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल, रघुवर सरकार के कार्यकाल में ग्रामीण योजनाओं की विफलता एवं सरकार द्वारा सामाजिक समरसता बिगाड़ने और समाज में विद्वेष फैलाने की सरकारी एजेंडे पर विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर लगभग सभी विपक्षी दलों के प्रखंड स्तरीय पदधारी व सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें