रांची।
झारखण्ड पैरेंट्स एसोसिएसन के अध्यक्ष अजय राय ने आज झारखण्ड राज्य बाल
संरक्षण आयोग की अध्यक्ष
श्रीमती आरती कुजूर से मिलकर राजधानी रांची, धनबाद समेत राज्य के कुछ जिलों में छोटे - छोटे छात्रों के साथ हो रहे ज्यादतियों के सम्बन्ध
में अवगत कराया साथ ही उनसे उन जिलों में जाकर निरीक्षण कर न्याय दिलाने की मांग की।
इधर अजय राय ने बताया की कई गंभीर मुद्दों पर
उनसे बात हुई और उन्होंने स्पस्ट तौर पर इस बात को स्वीकार भी किया की ऐसे कई
घटनाए घट रही है मगर जानकारी नहीं उपलब्ध हो पाने के कारन उसपर कारवाई हो नहीं
पाती।
अजय राय ने उन्हें बीपीएल बच्चो के निजी स्कूलों में नामांकन से सम्बंधित
मामलो से भी अवगत कराया और इसको लेकर हर जिले के डी.एस.ई से इसपर रिपोर्ट मंगवाने
की भी बात की ताकि पूरी वस्तु इस्थिति सामने आ सके।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें