यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 10 जुलाई 2018

रिलीज को तैयार मेंटल है क्या


बालाजी मोशन पिक्चर्स ,कर्मा मीडिया और एंटरटेनमेंट की बहुप्रतिक्षित फिल्म मेन्टल है क्या कंगना राणावत और राजकुमार राव अभिनीत 22 फरवरी 201 9 को रिलीज होने के लिए तैयार हैं। ब्लॉकबस्टर क्वीन के साथ निर्माताओं ने हिट जोड़ी के पागल दिखने वाले पोस्टर्स से बहुत इम्प्रेस किया है। शूटिंग स्टार्ट होने पर अभिनेताओं की इंट्रेस्टिंग करैक्टर दिख रहे है इससे हिंट मिलती है कि सवारी कितनी क्रेजी होने बाली है  एकता कपूर कहती है कि - जब एक दिन और उम्र में जहां मानसिक तौर पर ठीक नहीं रहेंगे तो यह फिल्म सबको क्रेजी कर देगी  कंगना और राजकुमार की जोड़ी के साथ हम २२ फरवरी को पूछने को रेडी है मेन्टल है क्या।
शैलेश आर सिंह कहते है यह दो सुन्दर अराजक पात्रो की कहानी है ।मुझे यकीन इन करेक्टर में कंगना और राजकुमार के अलावा कोई फिट नहीं होता। मैं अपने पागलपन का इंतजार कर रहा हूं। २२ फरवरी को दो मेन्टलों को लाने के लिए उत्साहित हूँ । मेन्टल है क्या कोचलमुडी ने डायरेक्ट की है और कानिका ढिल्लोंने ने लिखी है और बालाजी मोशन पिक्चर्स और कर्म मीडिया और एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोडयूस्ड की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...