यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 6 जुलाई 2018

टॉम क्रूज़ ने फिल्म के सुपरमैन को सराहा





मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की नई फिल्म मिशन इम्पॉसिबल: फॉलआउट में इस बार हेनरी कैविल को भी मौका दिया गया है, जिन्होंने सीआईए एजेंट अगस्त वॉकर का किरदार निभाया। 

  1996 में मिशन इम्पॉसिबल सीरीज के लॉन्च होने के बाद, एथन हंट के खिलाफ एना नाटोनिस्ट ने हमेशा ही एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब, इस बेहद सफल सीरीज की नई फिल्म में हेनरी कैविल भी दिखाई देंगे। कहानी के मुताबिक कैविल के किरदार को सीआईए डायरेक्टर स्लोन ने एथन पर थोपा था। डायरेक्टर क्रिस्टोफर मैकक्वैरी कहते हैं, 'हमारी कहानी में यह एक वाइल्ड कार्ड जैसा कैरेक्टर है, जिससे फिल्म में उसके और एथन के बीच तनाव बढ़ता है और विवाद के हालात पैदा होते हैं।

  क्रूस ने फिल्म में कैविल के जानदार अभिनय की प्रशंसा की और कहा. 'वे बहुत ताकतवर, एथलीट और करिश्माई हैं जो स्क्रीन पर अपना दबदबा बनाकर रखते हैं। फिल्म में दर्शक देखेंगे कि वे कभी किसी तरह के पेंच में नहीं फंसते। मैकक्वैरी ने उनके लिए एक अनूठी भूमिका लिखी है और फिल्म में वे मेरे एक प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैं।

   27 जुलाई, 2018 को  मिशन इम्पॉसिबल : फॉलआउट रिलीज हो रही है। इसे पैरामाउंट पिक्चर मूवी ने बनाया है और इसे वायाकॉम-18 मोशन पिक्चर्स ने भारत में डिस्ट्रीब्यूट किया है। ये फिल्म भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...