रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश डेलिगेट आदित्य विक्रम जायसवाल एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अजय राय ने संयुक्त रूप से अपने समर्थकों के साथ आज लालपुर एवं कोकर एरिया में झारखण्ड बन्द को लेकर सड़क पर उतरे। इस दौरान कांग्रेस नेताद्वेय ने पार्टी झंडा एवं बैनर के साथ लोकतांत्रिक तरीके से सड़क पर पैदल मार्च किया और शांति ढंग से आमलोगों को माला पहनाते हुए एवं हाथ मिलाते हुए झारखंड बन्द को सफल बनाने तथा तमाम विपक्ष पार्टियों को सहयोग करने का अनुरोध किया। बन्द कराने के उपरांत कांग्रेस नेताद्वेय आदित्य विक्रम जायसवाल एवं अजय राय को पूर्वाह्न 11ः30 बजे लालपुर डीएसपी राजकुमार मेहता एवं थाना प्रभारी रमोद सिंह ने दोनों कांग्रेस नेताओं तथा उनके समथकों को बस में बैठाकर (गिरफ्तार कर) जेल कैम्प मोरहाबाद ले गये।
इस अवसर पर आदित्य विक्रय जायवाल ने कहा कि राज्य के रघुवर सरकार पूरी तरह से तानाशाह हो चुकी है, कोरपोरेट एवं पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए भूमि अधिग्रहण बिल का संशोधन कराया है ताकि राज्य के गरीब आदिवासियों की जमीन को कम कीमतों में छीना जा सके। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून संशोधन का असर सीधा झारखंड के आदिवासियों-मूलवासियों पर पडेगा। सरकार के इस नीति से आज पूरा झारखंड की जनता आक्रोश है, इसका जवाब झारखंड की जनता आने वाले चुनाव में रघुवर सरकार को मुंह तोड़ देगी।
पूर्व प्रवक्ता अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार भूमि अधिग्रहण बिल संशोधन कर कृषि योग भूमि को गैर कृषि योग भूमि घोषित करने के लिए नियम बनाये हैं ताकि यहां के गरीब किसानों की जमीन को कोरपोरेटर घरानें के लोगों को दिया जा सके। ऐसे होने पर भविष्य में कृषि योग्य भूमि की काफी कमी होने की संभावनाएं है।
झारखंड बन्द कराने के दौरान लालपुर एवं कोकर एरिया से गिरफ्तार होने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से अजय राय आसिफ जिआउल अमरजीत सिंह, ओम प्रकाश , राजीव चौरसिआ , गौरव आनंद , आशुतोष ,कुन्ज ,वैभाव ,दारा बड़ाइक ,नीतीश मामा ,दीपक ओझा ,प्रेम कुमार ,कुलदीप कुमार ,आदि शामिल थे
इस अवसर पर आदित्य विक्रय जायवाल ने कहा कि राज्य के रघुवर सरकार पूरी तरह से तानाशाह हो चुकी है, कोरपोरेट एवं पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए भूमि अधिग्रहण बिल का संशोधन कराया है ताकि राज्य के गरीब आदिवासियों की जमीन को कम कीमतों में छीना जा सके। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून संशोधन का असर सीधा झारखंड के आदिवासियों-मूलवासियों पर पडेगा। सरकार के इस नीति से आज पूरा झारखंड की जनता आक्रोश है, इसका जवाब झारखंड की जनता आने वाले चुनाव में रघुवर सरकार को मुंह तोड़ देगी।
पूर्व प्रवक्ता अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार भूमि अधिग्रहण बिल संशोधन कर कृषि योग भूमि को गैर कृषि योग भूमि घोषित करने के लिए नियम बनाये हैं ताकि यहां के गरीब किसानों की जमीन को कोरपोरेटर घरानें के लोगों को दिया जा सके। ऐसे होने पर भविष्य में कृषि योग्य भूमि की काफी कमी होने की संभावनाएं है।
झारखंड बन्द कराने के दौरान लालपुर एवं कोकर एरिया से गिरफ्तार होने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से अजय राय आसिफ जिआउल अमरजीत सिंह, ओम प्रकाश , राजीव चौरसिआ , गौरव आनंद , आशुतोष ,कुन्ज ,वैभाव ,दारा बड़ाइक ,नीतीश मामा ,दीपक ओझा ,प्रेम कुमार ,कुलदीप कुमार ,आदि शामिल थे

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें