यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 26 अगस्त 2018

राजद ने मनाई वीपी मंडल की 100 वीं जयंती

 पिछड़ों को हक दिलाने वाले एकमात्र नेताः गौतम सागर राणा
पिछड़ों के आरक्षण के लिए सदैव याद किये जायेंगेः  कैलाश यादव


रांची। झारखंड प्रदेश राजद की ओर से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. विन्देश्वरी प्रसाद मण्डल के 100 वीं जयन्ती राजद राज्य कार्यालय में मनाया गया।
इस कार्यक्रम में राजद नेताओं में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा उपस्थित थे। सभी लोगों ने स्व. विन्देश्वरी प्रसाद मण्डल के चित्र पर माल्यर्पण किया तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ राजद नेता गौतम सागर राणा ने कहा कि देश की आजादी के बाद पिछड़ों के संवैधानिक हक की आवाज़ उठाने वाले एक मात्र नेता बीपी मण्डल थे। प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता कैलाश यादव ने कहा कि बीपी मण्डल राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के अगुआ रहे और उन्होंने बैकवर्ड क्लास  अधिकार के लिए 27% आरक्षण की मार्ग दिखाया था,जिससे देश भर में वृहत रूप से पिछड़े वर्ग का सामाजिक तबका मजबूत हुआ।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष, राजेश यादव,बलवंत यादव, आबिद अली,अफरोज आलम, रामकुमार यादव,सुरेश राय, आशुतोष यादव,सतरूपा पांडेय, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...