रांची। मेगा मीसल्स एंड रुबेला की जागरुकता रैली लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322A द्वारा निकली गई। यह रैली सुबह 8am सैनिक मार्केट से होते हुए एल्बर्ट एक्का चौक तक 8.30am में समाप्त हुई।
रैली में करीब1000 से 1200 स्कूली बच्चे, NCC स्काउट्स, और 23 क्लबो के लायंस सदस्य शामिल हुए हाथो में placards एवं तख्तियों के साथ औऱ माइक पे जागरूकता स्लोगन बोलते हुए अपनी भागीदारी दिया।
रैली को राज्य स्वास्थ सचिव श्रीमती नीधि खरे एवं लायंस इंटरनेशनल डायरेक्टर वी के
लुथरा जी ने flagg off किया साथ मे जिलपाल माधाव लखोटिया,उपजिलापाल राजेश गुप्ता पवन ,राजीव सिंह भी थे।
नीधि खरे जी ने लायंस इंटरनेशनल की प्रशंसा करते हुए कहा कि लायंस सरकार के साथ मिलकर लोगो एवं बच्चो और अभिभावकों एवं आम जनता के बीच MR जागरूकता फैलाने में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है।खासकरके गर्भवती स्त्रियों में भी रूबेला जैसी बीमारी से मुक्त करने के लिए यह जागरूकता अवश्यक है जिससे एक स्वास्थ समाज का निर्माण हो।
वही इंटरनेशनल डायरेक्टर लूथरा जी ने कहा कि लायंस इंटरनेशनल ने पूरे भारत मे यह अभियान चला रखा हैऔर झारखंड16 th राज्य है।उन्होने यह भी कहा की जितने निष्ठा एवं प्रभावशाली तरीके से पूरे sincerity के साथ लायंस जितना कार्य झारखंड में कर रही है वैसा किसी राज्य में अभी तक नही हुआ।
(इसी समय और आज के ही दिन लायंस ने जमशेदपुर, धनबाद, गढ़वा,भुरकुंडा,barwadda में भी MR रैली विभिनन लायंस क्लबो द्वारा निकली गई)
रैली में विशेषकर पास्ट गवरनर वी के महेंद्रू, राजीव लोचन,एस सी भार्गव,सुषमा त्रिवेदी,कैबिनेट सचिव प्रकाश अरोड़ा, सिद्धार्थ मजूमदार, सियाराम जैस्वाल का विशेष योगदान रहा।
विसशिस्ट अतिथियों में डिस्ट्रिक्ट एडुकेशन ऑफिसर रतन महावार, सिविल सर्जन डॉ प्रसाद,यूनिसेफ और WHO के डॉ वनिष, डॉ पराग, स्वास्थ immunisization ऑफीसर डॉ शशी, निदेशक सैनिक कल्याण निदेशालय के ब्रिगेडियर पाठक एवं colonel. डॉ पी.के सिंह,भी मोजूद थे।
जिन स्कूलों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वो है
मारवाड़ी स्कूल के NCC scouts
जिला स्कूल रांची
गोस्सनर उच्चय एवं मध्य विद्यालय
सन्त अलोइस मध्य एवं उच्च विद्यालय
राजकीय मध्य विद्यालय हिंदपीढ़ी
मारवाड़ी उच्च विद्यालय
23 लायंस क्लबो की भूमिका काफी प्रभावशाली रही। इनका नाम है
लायंस क्लब ऑफ़ धुर्वा,हीनू, रांची,अवसोम,कैपिटल, सेन्ट्रल, सिटीजन,सिटी,ईस्ट, फेमिना,ग्रेटर,हिलताऊन,लाइफ, नार्थ,प्रभात,प्रीमियम, रोरींग प्राइड, रॉयल, सुप्रभात,स्वर्णरेखा,क्वीन औऱ युथ ।
उपस्थित सदस्यों में काशी प्रसाद कनोई,मनोज नरेडी,सतीश गुप्ता,डॉ सुमन,आशा अरोड़ा, रेखा जैसवाल, पूनम आनंद,प्रेम सखिजा,निपुन मृणाल, शलभ टिबरेवाल,नेमी अग्रवाल,दीपक कुमार,लवी सिंह,अर्चना, संजीव,मनोज काबरा, रंजना कुमारी, परविन्दरजीत सिंह,मनमीत कौर,कपिलदेव, अमित किशोर, कल्याणि ,श्यामल दत्ता, अंजय सरावगी, नीरज ,रतन अग्रवाल इत्यादि थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें