यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 25 अगस्त 2018

रांची वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया स्वास्थ्य शिविर



रांची। शहरी स्वस्थ मिशन के तहत 25 अगस्त को निजाम नगर, छोटा तालाब स्थित रांची वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय में चिकनगुनिया/डेंगू के इलाज हेतु एक स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। कैंप सुबह 11 बजे से दिन के 3 बजे तक चला,जिसमे तक़रीबन 105 मरीजो का इलाज एवं दवा निःशुल्क किया गया। कैंप का आयोजन रांची वेलफेयर सोसाइटी एवं "लहू बोलेगा" टीम  द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कैंप में विशेष रूप से सोसाइटी के अध्यक्ष मो० आफताब उर्फ़ भोलू, मो० शाहिद,मो०नदीम इक़बाल,मो० शमशेर, नवाबचिस्ती,मो० इमरान,मो०हसीब, का सराहनीय योगदान रहा,कैंप में 6गंभीर मरीजो का ब्लड सैम्पल भी लिया गया जो जाँच के लिए रिम्स जायेगा, जिसकी रिपोर्ट 3/4दिनों में आ जायेगी। कैंप में सदर अस्पताल शहरी स्वास्थ्य मिशन टीम के डॉ०मनीष तिर्पाठी,नर्स रूपा तिरी,लैब टेक्नीशियन, श्री बेदिया,स्वस्थ प्रबंधक तबरेज आलम ने कैंप को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इनके इस कार्य के लिए रांची वेलफेयर सोसाइटी केअध्यक्ष मो० आफताब भोलू, मो० शमशेर एवं लहु बोलेगा टीम से नदीम इक़बाल,मो शाहिद, नवाब चिस्ती ने सभी को धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...