यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 30 अगस्त 2018

गरीबों को उनका हक देना होगाः इंदरजीत सिंह

रांची। हटिया रेलवे डीआरएम आफिस का सामने रेलवे ठेका सफाई कर्मचारी संध एवम NSUI के उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया। ज्ञात हो कि  रेलवे के 400 कर्मचारियों के साथ अन्याय किया जा रहा। विदित हो कि रेलवे सफाई का टेंडर कुछ दिन पहले हुवा जो कि एक बाहर की कंपनी MS सपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड और पैंथर लिमिटेड को रेलवे ने काम दिया उनलोगों ने यहां की कोई निजी कंपनी को पेटी म् कॉन्ट्रैक्ट दे दिया।इंदरजीत सिंह ने कहा कि उनलोगों ने पुराने जो 10 साल से काम कर रहे कर्मचारियों को काम से बिना कोई नोटिस के निकाल दिया। 3 महीने का बकाया पैसा भी नही दिया।  सरकार के तरफ से जो 13000 रुपया आवंटित है उसे भी काट कर किसी को 5000 तो 9000 दिया जा रहा।  अपनी मांगों को लेकर सभी लोग एक दिन पहले डीआरएम पास गए, लेकिन वहां drm ने कहा कि हमने कॉन्ट्रैक्ट दे दिया है अब ठेकेदार समझे जो करना है। और रात में जीआरपी के द्वारा बल पूर्वक लाठी भी चलाया और कुछ लोगो को जीआरपी थाना के बंद कर दिया।  निजी ठेकेदारों के द्वारा गरीब कर्मचारियों को जानवरों की तरह व्यवहार किया जाता। न पेमेंट देते न छुट्टी। सब पैसे का खेल हो रहा। गरीब को कुचला जा रहा। न किसी को मेडिकल, न पफ का भत्ता दिया जाता। सरकार और ठेकेदारों की मिली भगत से गरीब बेबस कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा।इन्द्रजित सिंह ने बताया कि अभी नए टेंडर म् ठेकेदारों ने बाहरी लोग एवं नाबालिक लड़को को काम पे रखा जो कि सारा सर अन्याय और गलत है।  रेल प्रशाशन  हाय हाय, गरीबो क् हक़ देना होगा, हमारी मांगे पूरी करो  के नारों के साथ आज एक दिवसीय धरने पे बैठे है। और ये धरना और कार्यक्रम प्रतिदिन चलता रहेगा जब तक मांगे पूरी नही होती। जब तक गरीबो को उनका हक नही मिलता आंदोलन जारी रहेगा। धरने में मुख्य रूप से सलीम खान, जगदीश साहू, NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह, अनिका देवी, रोशन टोप्पो,स्टीफन लुइस, कलावती देवी, पप्पू डोंगरे, पुष्पा, निशा, रूबी, ललिता, बेरोनिका, रानी आदि सैंकड़ो की संख्या में मजदूर लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...