यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 15 जुलाई 2018

राजीव गांधी मेगा हेल्थ कैंप आयोजित

 चिकित्सा क्षेत्र में भी स्वयं सेवी संस्थाओं को आगे आने की जरूरतः सुबोधकांत


रांची। राजीव गांधी मेगा हेल्थ कैंप अभियान के तहत झारखंड एम्पावर, पॉपुलर नर्सिंग होम, सिंह आई क्लीनिक, श्रीगणेश आई हॉस्पिटल, डेंटल  , क्राउन डेंटल केयर व मेडाल लैब के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्राचीन श्रीराम मंदिर ,चुटिया प्रांगण में फ्री मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय एवं एम्पावर झारखंड के अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस के नेता आदित्य विक्रम जायसवाल ने किया। यह शिविर पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराहन 2 बजे तक चला। हेल्थ कैंप में सभी तरह के सामान्य टेस्ट के अलावा आंख, कान नाक, गला की जांच स्पेशल डॉक्टर की टीम की ओर से की गई। शिविर में  कान रोग विशेषज्ञ, डाॅ हर्ष कुमार, डाॅ सुधीर कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डाॅ सिद्धार्थ शेखर, डाॅ अमित जायसवाल, डाॅ सरिता, दांत रोग विशेषज्ञ, डाॅ हर्ष प्रियांस, डाॅ स्पंदना चन्द्रा, डाॅ कोमल, डाॅ गुंजन की टीम ने मरीजों की जांच की।  मौके पर जरूरतमंद मरीजों को दवाईयां भी दी गई।  इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में चुटिया के राम मंदिर के गोकुल दास महाराज उपस्थित थे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि राजीव गांधी मेगा हेल्थ कैंप अब हर वार्डों में लगाया जाएगा। इस कैंप के जरिए जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में दवाइयां उपलब्ध भी कराया जाना सराहनीय है। चिकित्सा क्षेत्र मे सेवा के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आने की आवश्यकता है।
प्रदेश कांग्रेस के नेता आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि राजधानी रांची में सभी जरूरतमंद लोगों को उनके घर के समक्ष ही बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के हमारी पूरी टीम इस कड़ी में प्रयासरत रहती है। पिछले कई सालों से राजीव गांधी मेगा हेल्थ कैंप के तहत जरूरतमंदों को  बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के प्रति संस्था प्रयासरत है। आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर से बेहतर कोई पुण्य का कार्य नहीं है। जीवन का सबसे बड़ा सुख निरोग शरीर है। श्री जायसवाल ने कहा कि सेवा ही लक्ष्य है, स्वास्थ्य झारखंड, समृद्ध झारखंड हमारा पूरा टीम का उद्देश्य है। अगला शिविर रातू रोड में स्वर्गीय उदय शंकर ओझा की स्मृति में  लगाया जाएगा। जिसमें राजधानी के सभी जरतमंदों को निःशुल्क इलाज की व्यवस्था होगी। यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा, हर वार्ड मुहल्ला में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य एवं समृद्धि रखने में संस्था का सहयोग मिलता रहेगा।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम  ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की अपील करते हुए कहा कि हमें तली हुई वस्तुओं का कम प्रयोग करते हुए योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। डाॅक्टरों ने कहा कि शिविर में सबसे अधिक तम्बाकू से दांत एवं आंखों से संबंधित समस्याऐं देखने को मिली। इस दौरान डाॅक्टरों ने परामर्श देते हुए कहा कि मोबाइल का यूज रात्रि के समय डिम लाइट में करें, कोशिश करें कि मोबाइल पर ज्यादा समय न बिताएं।
शिविर में  225 मरीजों की स्वास्थ्य चेकअप एवं 100 लोंगों का रक्त टेस्ट किया गया। इस दौरान शुगर, हेमोगलोबिन,  नेत्र, दांत, कान आदि की बीमारियों की निशुल्क जांच करके परामर्श, रिपोर्ट एवं दवाई भी दी। सिविल सर्जन की टीम  ने बीपी, शुगर, की जांच की और
 मैडाल लैब के द्वारा 14 तरह की जांच मरीजों का किया गया, जिसमें से मुख्य रक्त जांच, थायराइड, सीबीसी ,शुगर, BP, लिवर ,किडनी ,यूरिया एसिड, बिलीरुबिन इत्यादि शामिल था। इसके साथ ही समाजसेवी व कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम ने 50 लोगों को निःशुल्क चश्मा देने की बात की है, सभी का नाम रजिस्टर में दर्ज कर लिया गया है।
 शिविर संयोजक अनिल सिंह ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर गोपाल पांडेय, किशन अग्रवाल, सुमित साहु, अमरजीत, प्रेम कुमार, प्रेम साही मुंडा ,नुर्शाद प्रवीण, पप्पू सिंह, रजीन्द्र सिंह, अजय कुमार, नकूल नायक, पिन्टू महतो, मोनू सिंह, सोनू सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...