यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 2 अगस्त 2018

साप्ताहिक बाजार खुलने से लोगो को मिलेगा रोजगार:सुधांशु सुमन




टंडवा। साप्ताहिक बाजार उदघाटन समारोह का आयोजन कार्यक्रम गुरुवार को पोकला उर्फ कशियाडीह पंचायत में हर्ष ओर उल्लास के साथ आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता आजसू नेता महेश महतो ने की एवं संचालन रमेश कुमार ने किया ।कार्यक्रम की शुरुआत में मंच पर उपस्थित गणमान्य प्रतिनिधि एवं मुख्य अतिथि समाजसेवी सुधांशु का माल्यार्पण बाजार समिति के सदस्यो द्वारा किया गया । ततपश्चात साप्ताहिक बाजार का उदघाटन का फीता काट कर     
तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार सह समाजसेवी सुधांशु सुमन एवं अरविंद सिंह ,जिला परिषद सदस्य दुलारचंद साव ,सुबेश राम,सुभाष दास,रामवतार राम , समेत  उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार सुधांशु सुमन ने कहा कि पोकला उर्फ कशियाडीह पंचायत में बाजार होने से बेरोजगारो में रोजगार का विकास होगा एवं यह गांव आने वाले दिन में गुलजार होगा ।उन्होंने पोकला ग्राम वासियों एवं महेश महतो के जज्बे की तारीफ करते हुए कहा कि महेश जी के सकारात्मक सोच ने एक इतिहास रचा है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम होगी ।श्री सुमन ने कहा कहा कि आने वाले दिनों में चतरा जिला पुरे विश्व की नजर में व्यवसायिक हब के रूप में जाना जाएगा यहां के लोगो को कृषि एवं सब्जी उत्पादन से उपलब्ध रोजगार की मिशाल बनेगी वही पोकला में बाजार होने से आसपास के लोगो को भी सुविधाएं प्राप्त होगी ।श्री सुमन ने कहा टंडवा में मगध आम्रपाली एनटीपीसी आदि परियोजना स्थापित है यहां के जनमानस को विकास की गाथा लिखने के लिए थोड़ी मेहनत एवं एकजुटता की जरूरत है लोग बाजार होने से बेरोजगारो किसानों स्वाबलम्बी होंगे ।खेतो में उपजाई गयी सब्जी अनाज के बिक्री एवं खरीद के लिए उन्हें दूर जाना नही पड़ेगा ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी अरविंद सिंह ने कहा कि सदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में बाजार खुलने से यह पल यादगार हो गया है ।बाजार के विकास के लिए सबका सहयोग जरूरी है वही बाजार की सफलता के लिए लोगो का अनुशासित होना भी जरूरी है जिससे दूर दराज से के व्यवसायियों को परेसानी न हो ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उत्तरी  जिला परिषद सदस्य दुलार चंद साहू ने कहा कि वे चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड अंतर्गत दाढ़ी क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज ,एवं सॉस फेक्ट्री के निर्माण के जिले के उपायुक्त से पहल करवा रहे है वही पोकला बाजार के सोनदरियकरण के लिए उपायुक्त से मांग करेंगे जिससे यहां के लोगो को सुविधाएं प्राप्त होती रहे ।कार्यक्रम को उपमुखिया रामावतार राम टंडवा मुखिया पति सुभाष दास ,कांग्रेश के प्रखंड अध्यक्ष सुबेश राम ,पप्पू सिंह,सुरेश साव, रामजीवन दास, केशो साव, प्रमोद सिंह,भोला साव,महेश उरांव,विष्णु महतो, कौलेश्वर महतो, सुबोध ठाकुर, अनिल उरांव ,अमन अग्रवाल समेत  अन्य उपस्थित गणमान्य लोगो ने सम्बोधित करते हुए पोकला बाजार की सफलता की शुभकामना दी ।

*जनप्रतिनिधियो ने  पोकला में लगाये गए पौधे 

टंडवा:तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार सह समाजसेवी सुधांशु सुमन एवं उपस्थित प्रतिनधियों ने संयुक्त रूप से पोकला की बाजार भूमि के समीप पौधा लगाकर पर्यावरण के बचाव की दिशा में कार्य करने का संदेश दिया पौधारोपण में सुधांशु सुमन के साथ समाजसेवी अरविंद सिंह ,महेश महतो, दुलारचंद साहू,रामवतार राम,सुबेश राम समेत अन्य प्रतिनिधियों ने पौधारोपण कर ग्रामीणों को इसकी सुरक्षा करने की बात कही ।


*पोकला के ग्रामीणों ने लगाया जय हिंद के नारे

टंडवा:समाजसेवी सुधांशु सुमन ने देश भक्ति का संदेश देते हुए ग्रामीणों के साथ जय हिंद के नारे लगाए वही तिरंगा के सम्मान में यात्रा भी निकाली ।जय हिंद के नारों के उदघोष ने ग्रामीणों को उत्साह से भर दिया वही मौके पर महेश महतो ने इस कार्यक्रम की सफलता में चार चांद लग गए इस क्षेत्र की जनता सुधांशु सुमन के तिरंगा सम्मान के जज्बे को हमेशा याद रखेगी वही हमेसा उनके सहयोग के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार रहेगी ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...