विप्र फाउंडेशन ने रांची में किया स्वागत, मनाया उत्सव
रांची। पाकिस्तान की जेल से 36 साल बाद रिहा हुए जयपुर निवासी गजानन शर्मा के लिए विप्र फाउंडेशन रांची ने समाज के सभी लोगों के साथ मिलकर आपस में उत्सव मनाया खुशियां बांटी और लड्डू बांटे।
इस अवसर पर श्री मारवाड़ी भवन के श्री सालासर हनुमान मंदिर रांची में संध्या 7:00 बजे विप्र फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा सालासर हनुमान जी को माला पहनाया गया उनकी पूजा की गई तथा 11 दीपों की आरती कर उत्सव मनाया गया
आरती उपरांत लोगों आपस में खुशियों का इजहार किया और इस उत्सव पर लड्डू का भी वितरण किया गया जैसा की ज्ञात है कि जयपुर जिले के तहसील के अंतर्गत गजानन्द शर्मा जी 36 साल पहले 1982 में अचानक गायब हो गए थे घर वालो को उनकी कोई सूचना नहीं मिली अभी सन 2018 में उनके परिवार को पाक जेल में उनके बंदी होने की सूचना मिली इसी महीने उनके भारतीय नागरिक होने संबंधित दस्तावेज भारत के विदेश मंत्रालय ने पाक विदेश मंत्रालय को भेजा इससे गजानन शर्मा की रिहाई संभव हो सकी
उनके रिहाई पर देश के कई राज्यों में आज संध्या 7 बजे विप्र फाउंडेशन के सदस्यों के सानिध्य में उत्सव का आयोजन रखा गया है उसी कड़ी में रांची बिप्र द्वारा यह आयोजन रखा गया है । बिप्र के सदस्य प्रमोद सारस्वत ने भारत सरकार व विदेश मंत्रालय को बधाई दी कि उनके अथक प्रयास से श्री गजानंद अपने देश भारत लौट सके उनके भारत लौटने के उपलक्ष्य पर आज पूरे भारतवर्ष के कई राज्यों में उनके लिए विशेष रूप से सायन 7:00 उत्सव मनाने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के प्रमोद सारस्वत ,अमित शर्मा, शशांक भारद्वाज ,अजय दाधीच,जयप्रकाश शर्मा ,रवि शंकर शर्मा, निरंजन शर्मा ,रवि शर्मा, ज्ञानचंद शर्मा, उज्जवल हिसारिया नथमल शर्मा ,शिव कुमार शर्मा पंडित सुभाष शर्मा ,सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे
रांची। पाकिस्तान की जेल से 36 साल बाद रिहा हुए जयपुर निवासी गजानन शर्मा के लिए विप्र फाउंडेशन रांची ने समाज के सभी लोगों के साथ मिलकर आपस में उत्सव मनाया खुशियां बांटी और लड्डू बांटे।
इस अवसर पर श्री मारवाड़ी भवन के श्री सालासर हनुमान मंदिर रांची में संध्या 7:00 बजे विप्र फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा सालासर हनुमान जी को माला पहनाया गया उनकी पूजा की गई तथा 11 दीपों की आरती कर उत्सव मनाया गया
आरती उपरांत लोगों आपस में खुशियों का इजहार किया और इस उत्सव पर लड्डू का भी वितरण किया गया जैसा की ज्ञात है कि जयपुर जिले के तहसील के अंतर्गत गजानन्द शर्मा जी 36 साल पहले 1982 में अचानक गायब हो गए थे घर वालो को उनकी कोई सूचना नहीं मिली अभी सन 2018 में उनके परिवार को पाक जेल में उनके बंदी होने की सूचना मिली इसी महीने उनके भारतीय नागरिक होने संबंधित दस्तावेज भारत के विदेश मंत्रालय ने पाक विदेश मंत्रालय को भेजा इससे गजानन शर्मा की रिहाई संभव हो सकी
उनके रिहाई पर देश के कई राज्यों में आज संध्या 7 बजे विप्र फाउंडेशन के सदस्यों के सानिध्य में उत्सव का आयोजन रखा गया है उसी कड़ी में रांची बिप्र द्वारा यह आयोजन रखा गया है । बिप्र के सदस्य प्रमोद सारस्वत ने भारत सरकार व विदेश मंत्रालय को बधाई दी कि उनके अथक प्रयास से श्री गजानंद अपने देश भारत लौट सके उनके भारत लौटने के उपलक्ष्य पर आज पूरे भारतवर्ष के कई राज्यों में उनके लिए विशेष रूप से सायन 7:00 उत्सव मनाने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के प्रमोद सारस्वत ,अमित शर्मा, शशांक भारद्वाज ,अजय दाधीच,जयप्रकाश शर्मा ,रवि शंकर शर्मा, निरंजन शर्मा ,रवि शर्मा, ज्ञानचंद शर्मा, उज्जवल हिसारिया नथमल शर्मा ,शिव कुमार शर्मा पंडित सुभाष शर्मा ,सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें