हरिओम शर्मा
नोएडा। नोएडा सेक्टर-6 स्थित पुलिस अधीक्षक (नगर) कार्यालय नौएडा में उद्योगों की सुरक्षा एवं अपराध तथा अतिक्रमण से संबधित समस्याओं के निराकरण हेतु एक बैठक हुई जिसमें पुलिस अधीक्षक (नगर)अरूण कुमार सिंह, एवं सी0ओ0-।। राजीव कुमार सिंह को एन0ई0ए0 अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने अवगत कराया कि औद्यौगिक सैक्टरों में सड़क किनारे खोखे, पटरी बाजार, ठेहली, झुग्गी-झोपड़ी आदि वालों द्वारा अतिक्रमण किया गया है जो कि चरम सीमा पर पहुॅच गया है जिसके कारण यातायात अवरूद्ध हो रहा है और इकाइयों में आना-जाना तक दूभर हो गया है। बाहर के मुख्य मार्गो में यातायात व्यवस्था चरमरा सी गई है।
श् अरूण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक (नगर) ने अवगत कराया कि उद्यमियों के साथ प्रत्येक माह किसी भी एक बुद्धवार को तिथि निश्चित कर बैठक का आयोजन किया जाएगा ताकि उद्यमियों की शिकायतों का निस्तारण शीघ्र हो सके । अरूण कुमार जी ने कहा कि 15 अगस्त के पश्चात् अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हेतु पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा । हमें मिलकर काम करना होगा । आप प्राधिकरण पर अतिक्रमण हटाने तथा वैंडर पालिसी शीघ्र लाने का दबाव बनाएं ताकि अतिक्रमण से निजात मिल सके ।
बैठक में एन.ई.ए. महासचिव वी0के0सेठ, वरि0 उपाध्यक्ष श्री राकेश कोहली,उपाध्यक्ष मौ0 इरशाद, श्री मोहन सिंह, श्री किशोर कुमार, सचिव श्री कमल कुमार, सह कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा, के साथ-साथ श्री पवन कुमार बंसल, श्री अजय अग्रवाल ,श्री अनिल गुप्ता, श्री अशोक गोयल मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें