यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 8 अगस्त 2018

सूफी गायक कैलाश खेर सम्मानित


रांची। बुधवार को सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन  एवं भोजपुरी युवा विकास मंच ने प्रसिद्ध सूफी गायक कैलाश खेर को सम्मानित किया इस अवसर पर कैलाश खेर ने कहा कि हमारी नई पीढ़ी को अपने चरित्र और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए अगर हमारा चरित्र और शरीर स्वस्थ रहेगा तो वह दिन दूर नहीं है जब भारत विश्व गुरु बन सकेगा।
उन्होंने झारखंड की तारीफ की और कहा कि यहां की नई पीढ़ियों से मैंने कल रूबरू हुआ था  कि  यहां की नई  पीढ़ी को काफी संभावनाएं हैं और काफी उत्साहित हैl यहां की नई पीढ़ी जब भी  मुझे किसी भी तरह के कार्यक्रम में बुलाएगी तो मैं उनके लिए सदा उपस्थित रहूंगा और मैं उन्हें हमेशा उत्साहित करता रहूंगा।
 इस अवसर पर भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी,राजीव रंजन,दीपक गुप्ता,सावन कुमार,नीलकमल झा आदि उपस्थित थे।ये जानकारी आशुतोष द्विवेदी ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...