यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 8 अगस्त 2018

हर घर को मिले दैनिक जरूरत का पानीः सीपी सिंह

रांची।  जलापूर्ति में आ रही समस्याओं की शिकायतों से तंग आ चुके प्रदेश के नगर विकास एवं आवास मंत्री  सीपी सिंह ने आज नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह और पेयजल व स्वच्छता विभाग की सचिव  आराधना पटनायक और दोनों ही विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की .....और समस्याओं के समाधान पर चर्चा के साथ साथ कई आवश्यक निर्देश भी दिए... मंत्री ने कहा कि सरकार जनता से जल कर के रूप में पैसा ले रही है लेकिन लोगों को जरूरत के मुताबिक भी पानी नहीं मिल पा रहा है... वैसे में आप दोनों विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करें कि हर घर को कम से कम दैनिक जरूरत के लिए पानी मिले....
                 मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जेएनएनयूआरएम के तहत चल रही योजनाओं को जल्द पूरा करें और लोगों को पानी पहुंचाने का काम करें इस मौके पर विभागीय मंत्री ने अभियंताओं को भी फटकार लगाई ....और कहा कि इन समस्याओं के समाधान की जिम्मेदारी आपको लेना चाहिए और जनता की परेशानी को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जाना चाहिए.... मंत्री ने कहा कि जल आपूर्ति पाइप लाइन बिछाने के नाम पर कई जगह गड्ढे   खोदकर छोड़ दिए जाते हैं उसकी भी मरम्मती साथ साथ होनी चाहिए ....उन्होंने कहा कि कई इलाके में पाइप लाइन बिछाने का काम भी रुका हुआ है उसको तेज गति से संपन्न कराया जाए साथ ही बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रुक्का में जो भी पंप खराब है उन्हें बदलने की प्रक्रिया शुरू हो और कम से कम समय में इसका टेंडर निकालकर नए पंप खरीदे जाएं इसका पैसा नगर विकास विभाग देगा....
            मंत्री ने कहा कि इसके साथ ही जिन इलाकों में जलापूर्ति हो रही है उन इलाकों में यह सुनिश्चित किया जाए कि पीने योग्य पानी की जलापूर्ति हो कई जगह लोकल फॉल्ट के कारण लाल रंग का पानी आ रहा है इसकी शिकायतें भी प्रतिदिन पहुंच रही है इसलिए अधिकारियों को इस दिशा में भी ध्यान देने की जरूरत है.... उन्होंने कहा कि शहर के कई निचले इलाकों में भी पाइपलाइन नहीं होने के कारण जल आपूर्ति नहीं हो पा रही थी लेकिन पिछले दिनों सख्त रुख अपनाने के बाद पाइपलाइन तो बिछाया जा चुका है , उससे जल्द मुख्य टंकी से जुड़कर वहां जलापूर्ति होगी ...इसके साथ ही मंत्री ने सभी अभियंताओं को निर्देश दिया कि जब लोग पेयजल की समस्या से जूझते हैं और संबंधित क्षेत्र के अभियंता से बात करना चाहते हैं तो फोन नहीं उठाने की शिकायतें आती हैं ,जो कि बर्दाश्त योग्य नहीं है आपको जनता को सही कारण बताना चाहिए और इसके लिए जरूरी है कि आप लोगों का फोन रिसीव करें ..
            बैठक में मंत्री सीपी सिंह के अलावा नगर विकास विभाग के सचिव श्री अजय कुमार सिंह पेयजल व स्वच्छता विभाग के सचिव आराधना पटनायक रांची के नगर आयुक्त डॉक्टर शांतनु अग्रहरि और नगर विकास विभाग तथा पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...