पार्टी चाहती है सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक तरक्कीः प्रीत कौर
रांची। भारत देश आज भी गांव में निवास करता है। देश की राजनीतिक दिशा ग्रामीण तय करता है मगर देश की अर्थव्यवस्था को संचालित करने वाली संवैधानिक शक्तियां ग्रामीण भारत की भारी अपेक्षा कर रही है। इंकलाब विकास दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से कहा। उन्होंने कहा कि गांव की अपेक्षा देश की अपेक्षा है असल में गांव जब तक स्वस्थ शिक्षित और ताकतवर नहीं होंगे तब तक भारत लड़खड़ाकर चलेगा। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो शिक्षा को फ्री कर देंगे और वृद्धा पेंशन को बढ़ाकर 5000 कर देंगे। गांव में बिजली पानी और सड़क को दुरुस्त करेंगे। नाथू सिंह ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा अपने उम्मीदवारों को खड़ा करूंगा। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चौधरी साधुराम ने कहा कि शहरों में मजदूरों की बाढ़ सी आ गई है लाखों करोड़ों लोगों की जमीन छीन कर उन्हें अपने ही जमीन से बेदखल करने की कोशिश की जा रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा के दिनेश गुर्जर ने कहा कि झारखंड में चुनाव लड़कर सीट निकालने की पूरी कोशिश करेंगे। एसटी-एससी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश इंदोलिया ने कहा कि जवान देश को सुरक्षा प्रदान करता है जिसकी सरकारों ने उपेक्षा की है। प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज़ खान ने कहां की सामाजिक आर्थिक और राजनीति तरक्की के लिए संघर्षरत है। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी साबिर अंसारी ने कहा कि पार्टी सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। इस मौके पर उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, मोहनलाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष नौशाद अंसारी, राष्ट्रीय सचिव श्रीमती प्रीत कौर और संजय कुमार उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें