यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 9 अगस्त 2018

आमगांवा- लुपुंगा सड़क पर पुल निर्माण की मांग


 राज्य सरकार से जल्द मिलेगा रे ग्राम सेवा फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल :  सुधांशु सुमन 


रांची / सिमरिया : सामाजिक संस्था रे ग्राम सेवा फाउंडेशन व तिरंगा सम्मान यात्रा से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आमगांवा- लुपुंगा सड़क पर पुल निर्माण की मांग को लेकर जल्द ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलेगा। तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार व प्रसिद्ध समाजसेवी सुधांशु सुमन ने पूर्वी सिमरिया के पिरि पंचायत के आमगांवा गांव से लुपुंगा तक जाने वाली पक्की सड़क , जिस पर बीच में बने पुल टूटे होने के कारण पांच दिनों से सड़क का आवागमन बाधित है, उसे अतिशीघ्र मरम्मत की मांग की है। विदित हो कि उक्त मार्ग लुपुंगा, कोजिया, मलातु, सिंघनियाटांड़, गोटिया, हाहे, कबरा, टुटकी, मथिया, आमगांवा व पिरि पंचायत के दर्जनों गांव को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ता है। ऐसे में इस मार्ग पर बरसात के पानी आने से पुल टूटने की वजह से दर्जनों गांवो का आवागमन बाधित हो गया है। प्रभावित ग्रामीण, किसानों ने समाजसेवी सुधांशु सुमन से उस पुल के निर्माण के लिये पहल करने का अनुरोध किया।
गुरुवार को समाजसेवी सुधांशु सुमन, अजय सिंह, हरेन्द्र कुमार , गौतम सिंह एवं स्थानीय प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ मिलकर इस पुल के निर्माण की मांग रखी। श्री सुमन ने कहा कि यह पुल के निर्माण के लिये राज्य सरकार व जिला अधिकारी से बात करेंगे ।
तिरंगा सम्मान यात्रा के चतरा लोकसभा क्षेत्र प्रभारी अजय सिंह ने कहा कि यह पुल लगभग दो साल पहले ही बना था जो पूरी तरह बरसात के पानी से ध्वस्त हो चुका है। इस पुल के टूटने से यह मार्ग काफ़ी प्रभावित हो चुका है , जिसके कारण लगभग दर्जनों गांव के किसान, ग्रामीण व मजदूर लोग लंबी दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय तक पहुँच रहे है।
तिरंगा कमिटी के हरेन्द्र कुमार ने कहा कि बरसात शुरु होते ही इस सड़क की पुल टूटने से ग्रामीणों व किसानों को धनरोपनी करने में बड़ी कठिनाई भी झेलनी पड़ रही है। तिरंगा कमिटी के सदस्य गौतम सिंह ने कहा कि यह सड़क आमगांवा से लुपुंगा तक जाती है। इस सड़क से हजारों ग्रामीण आवागमन करते हैं। यह पुल टूटने से सभी गांवों के ग्रमीण, किसान, मजदूर प्रभावित हो चुके है। इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी अजय सिंह, तिरंगा कमिटी के हरेन्द्र कुमार, गौतम सिंह, मीडिया प्रभारी अमन अग्रवाल, नूखलाल साव, प्रीतक राणा, पवन आनंद, किशन राम, मोतीलाल कुमार, कपूर्वा देवी, गेंदो साव, बिफ़ा भुइयाँ, शंकर ठाकुर, अंबिया देवी, बच्चू भुइयाँ, कृष्णा राम, कैलाश राणा, तेजनारायण साहू, प्रदीप राम, विशाल राम, रामलाल राम, सुकुल राम, मनोज राम, राजू राम, संतोष राम, रिंकु राम, कल्याण राम, अतिश राम, रणजीत राम, भोला राम, शंकर राम, सुबोध राम, कालू राम, किटवॉ राम, पचल राम, महेंद्र राम, सूजीत राम समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...