यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

’सीसीएल मुख्यालय विभागीय शतरंज प्रतियोगिता’ का शुभारंभ



रांची। सीसीएल मुख्यालय में दो दिवसीय ‘’सीसीएल मुख्या लय विभागीय शतरंज प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन सीसीएल कुज्जू क्षेत्र के स्टॉ्फ अधिकारी (कार्मिक) के.के. सिंह ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (विधि)/निदेशक (कार्मिक) के तकनीकी सचिव पार्थो भटाचार्य, प्रबंधक (खेल)  आदिल हुसैन, सहायक प्रबंधक (खेल)  अनुपम कुमार राणा सहित अन्य् उपस्थित थे।

स्टॉ फ अधिकारी (कार्मिक) के.के. सिंह ने प्रतिभागीयों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप अनुशासित रहते हुए खेल भावना और आपसी खेल प्रेम, सहयोग और सहानुभति से खेले। 

प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व शतरंज खिलाड़ी  ए.के. वर्मा के निर्णायक भूमिका/देख-रेख में खेला जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 62 प्रतिभागी भाग ले रहें हैं। प्रतियोगिता का समन्वेय आर.आर. सिंह एवं श्री इन्द्रतजीत कुमार पाण्डेतय द्वारा किया जा रहा है।

प्रतियोगिता कुल 5 (पांच) राउंड में खेला जा रहा है दो राउंड के बाद नि‍म्नहलिखित प्रतिभागी दो अंक प्राप्त  कर बढ़त बनाये हुए हैं : राजीव रंजन सिंह, राकेश एमबी, बी.बी. श्रीवास्तयव, मनोज कुमार, राजकुमार सिंह, ए.के. चौधरी, अनिल कुमार साहनी, जी.सी. महतो एवं सुरेश लोहार।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...