यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 1 अगस्त 2018

नोएडा में रांची के छात्रों का एनुमिनाई मीट आयोजित

रांची के बिशप वेस्टकोट बॉयज और बिशप वेस्टकोट गर्ल्स स्कूल के पूर्व स्टूडेंट के दूसरा एलुमिनाई का आयोजन नोएडा में हुआ I 'EWA 2018 ' का आयोजन रविवार को किया गया , जिसमे स्कूल से पढाई कर चुके आईटी प्रोफेशनल्स , डॉक्टर्स , इंजीनियर्स ,अकेडमिशियंस , जर्नलिस्ट और बैंकिंग प्रोफेशनल्स ने स्कूल से जुड़े अनुभवों को साझा किया।
EWA प्रेजिडेंट गौतम कुमार ने आयोजन की जानकारी देते हुए कहा , ' दोनों स्कूल से पढ़ चुके करीब 100 लोग के इस आयोजन में शामिल हुए I सभी लोग एक साथ मिले और शानदार शाम गुजारी , यह शाम काफी  शानदार रही इस दौरान दोनों स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों से एक ही जगह मुलाकात हुई , हमें अपने वेस्टकोट स्कूल पर और उसका विद्यार्थी होने पर गर्व हैं I अल्लुमिनी मीट में समन्वय बहुत अच्छा रहा I  ' वही जॉइंट प्रेजिडेंट विनीता धनानी ने कहा , 'हम सभी ने स्कूल टाइम में गुजारे अपने दिनों को याद किया , यह स्कूल परिसर में बिताये गए हमारे समय को फिर से जीने का मौका था I '
रांची के डॉक्टर सतीश मिधा की अगुवाई में EWA एलुमिनाई की शुरुआत 2006 में हुई थी I  संघ रांची और आसपास के छेत्र में सामाजिक कल्याण का कार्य करता हैं I  दिल्ली आयोजन समिति के चीफ मनोज सिंह ने कहा , ' इस मीटिंग का एक सफल आयोजन हो गया I यह यादगार शाम थी , जिसमे सभी सीनियर्स , जूनियर्स से मुलाकात हुई और स्कूली दिनों की शरारत को याद किया I ' EWA के सदस्यों  ने देश के बड़े शहरो में मीटिंग आयोजित कराने का फैसला किया है I  जॉइंट सेक्रेटरी कमलेश सिंह ने कहा कि अब अगले साल के आयोजन बेंगलरू और मुंबई में होंगे I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...