यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 12 अगस्त 2018

एसजीपीआईएल के कार्यों से संतुष्ट हैं उपभोक्ता : श्रीनिवासन राजू


रांची। झारखंड में ग्रामीण विद्युतीकरण का काम गति पकड़ रहा है। मुख्यमंत्री रघुवर दास के अनुसार दिसंबर 2018 तक बिजली से वंचित सभी गांवों में बिजली का कनेक्शन दिया जाना है। इसके लिए संबंधित कंपनियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत झारखंड के कई जिलों में विद्युतीकरण में तेजी आई है। राजधानी के आसपास रांची जिले के कांके प्रखंड अंतर्गत सुण्डिल और हुसीर पंचायत के गांवों मे केन्द्र सरकार की सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण कर रही कंपनी श्रीगोपीकृष्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लिमिटेड (एसजीपीआईएल) के एजीएम श्रीनिवासन राजू ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण विद्युतीकरण का काम किया जा रहा है। निर्धारित समय पर काम पूरा करने की कोशिश की जा रही है। झारखंड सरकार के बिजली विभाग के साथ समन्वय बना कर काम किया जा रहा है। पुराने व जर्जर खंभे और ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं। मीटर लगाने का काम भी अंतिम चरण मे है। उन्होंने बताया कि एसजीपीआईएल को सौभाग्य योजना और दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत झारखंड के विभिन्न जिलों में विद्युतीकरण का काम करना है। इस योजना के तहत एपीएल और बीपीएल दोनो को कवर करना है। कंपनी को रांची के अलावा कोडरमा, देवघर, गिरिडीह, लोहरदगा में ग्रामीण क्षेत्र और धनबाद, बोकारो व हजारीबाग में शहरी क्षेत्र के विद्युतीकरण का कार्य झारखंड सरकार की ओर से आवंटित किया गया है। श्री राजू ने कहा कि एसजीपीआईएल के कार्यों से ग्रामीण उपभोक्ता संतुष्ट हैं। राज्य व केंद्र सरकार भी कंपनी के बेहतर कार्यों व साख के आधार पर विद्युतीकरण का कार्य एसजीपीआईएल को सौंपा है। कंपनी उनके मानदंडों पर खरा उतर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...