यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 15 अगस्त 2018

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में झंडोत्तोलन


* शहीदों की कुर्बानियां प्रेरणास्रोत : डॉ. रमण कुमार झा

रांची / ब्रांबे, सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित आवासीय विद्यालय मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, जाहेर, ब्रांबे में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। अमिटी विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ.रमण कुमार झा ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आजादी की लड़ाई में शहीदों की शहादत हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। काफी कुर्बानियों के बाद हमें आजादी मिली है। इसकी रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है। मौके पर मौजूद मदर्स इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या डॉ. रोमी झा ने छात्रों को देश सेवा का संकल्प दिलाया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में कर्नल रंजन कुमार (सेवानिवृत्त), प्रख्यात शिक्षाविद अम्बुज झा सहित स्कूल के शिक्षकगण व काफी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...