यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 6 अगस्त 2018

गंझू हत्याकांड में पुलिस शिथिल, ग्रामीणों में आक्रोश

थाना प्रभारी से मिले विकाश सिंह और मनीराम मांझी, गहन जांच का किया अनुरोध

बोकारो थर्मल। मोहन गंझू हत्या मामले मे पुलिस की शिथिलता के खिलाफ अरमो क्षेत्र के ग्रामीणों में
रोष बढ़ता जा रहा है...पुलिस की कार्य प्रणाली के खिलाफ आज शाम अरमो क्षेत्र के ग्रामीणो की बैठक बुलायी गई जिसमे मजदूर नेता विकाश कुमार सिंह तथा मुखिया मनीराम माँझी उपस्थित थे . आज आरोपियों मे से दो लोगो को पुलिस पूछताछ के लिये लायी है लेकिन ये लोग अपने अपराधी साथियो का नाम लेने के बदले कुछ निर्दोष , जो मृतक परिवार के निकटस्थ हैं , ऊनका नाम ले रहे हैं . दरअसल अपराधी साजिश के साथ ऐसा कर रहे हैं जिससे जनता की ऊर्जा निर्दोषो को बचाने मे लग जाये और अपराधियो के खिलाफ कारगर कार्रवाई न हो सके .
         आज इस मामले मे त्वरित कार्रवाई हेतु मजदूर नेता विकाश कुमार सिंह एवँ अरमो के मुखिया मनीराम माँझी बोकारो थर्मल थाना प्रभारी परमेश्वर लियाँगी से मिले और अद्यतन कार्रवाई की जानकारी लिये तथा निर्दोष ब्यक्तियो का जो नाम अपराधियो द्वारा लिया जा रहा है , उसे अपराधियो की साजिश बताते हुये उसपर गहन जाँच पड़ताल करने का अनुरोध किये .
      थाना प्रभारी ने आश्वस्थ किया कि सभी अपराधी जल्द गिरफ्तार किये जायेंगे तथा किसी निर्दोष को फँसने नही दिया जायेगा .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...