यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 6 अगस्त 2018

अन्तर्राज्यीय नदियों को आपस में जोड़ने का प्रस्ताव


नई दिल्ली। राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण (एनडब्ल्यूडीए) को 9 राज्यों अर्थात महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, ओडिशा, बिहार, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ से अंतःराज्यीय संपर्कों के 47 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनमें से एनडब्ल्यूडीए ने 36 अंतःराज्यीय संपर्कों की पूर्व साध्यता रिपोर्ट (पीएफआर) और 3 अंतःराज्यीय संपर्कों की विस्तृत परियोजना रिपोर्टें (डीपीआर) पूरी कर ली हैं। 
बिहार के कोसी-मेची और बूढ़ी गंडक-नून-बाया-गंगा अंत:राज्‍यीय संपर्कों की डीपीआर पूरी कर ली गई है और बिहार सरकार को भेज दी गई है। जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय की सलाहकार समिति द्वारा कोसी-मेची संपर्क परियोजना के लिए तकनीकी-आर्थिक स्‍वीकृति प्रदान कर दी गई है। बूढ़ी गंडक-नून-बाया-गंगा संपर्क परियोजना की डीपीआर एनडब्‍ल्‍यूडीए द्वारा तैयार की गई है और केन्‍द्रीय जल आयोग को प्रस्‍तुत की गई है। सीडब्‍ल्‍यूसी ने बाढ़ सुरक्षा स्‍कीम के रूप में परियोजना पर विचार करने का सुझाव दिया है और इसे एनडब्‍ल्‍यूडीए द्वारा बिहार सरकार को सूचित कर दिया गया है। एनडब्‍ल्‍यूडीए ने हाल ही में तमिलनाडु के पोन्नयार (नेदुंगल)-पालार संपर्क की डीपीआर पूरी की है.

“अन्तर्राज्यीय नदियों को आपस में जोड़ने का प्रस्ताव” विषय पर दिनांक 06.08.2018 को राज्य सभा में उत्तर दिए जाने वाले अतारांकित प्रश्‍न सं. 2224 के भाग (क) और (ख) के उत्तर में उल्लिखित अनुलग्‍नक
राज्‍य सरकारों से प्राप्‍त हुए अंत:राज्‍यीय नदी संपर्क प्रस्‍तावों की वर्तमान स्थिति
क्र.सं.
अंत:राज्‍यीय संपर्क का नाम
नदी
पीएफआर/डीपीआर की मौजूदा स्‍थिति

महाराष्‍ट्र
1.
वेनगंगा (गोसीखुर्द)-नलगंगा (पूर्णा तापी)
वेनगंगा एवं नलगंगा
साध्‍यता-पूर्व रिपोर्ट (पीएफआर) पूरी कर ली गई है।
2.
वेनगंगा-मंजरा घाटी
वेनगंगा एवं मंजरा
पीएफआर पूर्ण (व्‍यवहार्य नहीं पाई गई)
3.
ऊपरी कृष्‍णा-भीमा (छह संपर्कों की प्रणाली)
कृष्‍णा एवं भीमा
पीएफआर पूर्ण
4.
दमनगंगा (एकडारे) - गोदावरी घाटी
दमनगंगा एवं गोदावरी
पीएफआर पूर्ण
5.(i)
ऊपरी वैतरणा-गोदावरी घाटी
वैतरणा एवं गोदावरी
पीएफआर पूर्ण
5.(ii)
दमनगंगा-वैतरणा-गोदावरी (कड़वा देव) घाटी
दमनगंगा, वैतरणा एवं गोदावरी
पीएफआर पूर्ण
6.
उत्‍तरी कोंकण-गोदावरी घाटी
पतालगंगा एवं गोदावरी
पीएफआर पूर्ण (व्‍यवहार्य नहीं पाई गई)
7.
कोयना-मुंबई सिटी
कोयना
पीएफआर पूर्ण
8.
श्रीराम सागर परियोजना (गोदावरी)-पूर्णा-मंजीरा
गोदावरी, पूर्णा एवं मंजीरा
पीएफआर पूर्ण
9.
वेनगंगा (गोसीखुर्द) - गोदावरी (एसआरएसपी)
वेनगंगा एवं गोदावरी
महाराष्‍ट्र सरकार द्वारा वापिस किया गया (व्‍यवहार्य नहीं पाई गई)
10.
मध्‍य कोंकण-भीमा घाटी
सावित्री, कुंडलिका, अंबा एवं भीमा
पीएफआर पूर्ण
11.
कोयना-नीरा
कोयना एवं नीरा
पीएफआर पूर्ण
12.
मुल्‍सी-भीमा
मुल्‍सी एवं भीमा
पीएफआर पूर्ण
13.
सावित्री-भीमा
सावित्री एवं भीमा
पीएफआर पूर्ण
14.
कोल्‍हापुर-सांगली-संगोला
कृष्‍णा एवं भीमा
पीएफआर पूर्ण
15.
तापी बेसिन और जलगांव जिले की नदि‍यों को जोड़ने संबंधी परियोजनाएं
तापी
पीएफआर पूर्ण
16.
नार-पार-गिरना घाटी
नार, पार एवं गिरना
पीएफआर पूर्ण (व्‍यवहार्य नहीं पाई गई)
17.
नर्मदा-तापी
नर्मदा एवं तापी
पीएफआर पूर्ण
18.
खरियागुट्टा-नवाथा सतपुड़ा तलहटी (फुट हिल्‍स)
छोड़ दी गई
पीएफआर अध्‍ययन के लिए एनडब्‍ल्‍यूडीए की तकनीकी सलाहकार समिति द्वारा स्‍वीकृत नहीं किया गया
19.
खरिया घुटी घाट-तापी
छोड़ दी गई
20.
जिगांव-तापी-गोदावरी घाटी
तापी एवं गोदावरी
पीएफआर पूर्ण (व्‍यवहार्य नहीं पाई गई)

गुजरात

21.
दमनगंगा-साबरमती-चोरवाड
दमनगंगासाबरमती एवं चोरवाड
पीएफआर पूर्ण

ओडि़शा

22.
महानदी-ब्राह्मणी
महानदी एवं ब्राह्मणी
पीएफआर पूर्ण (व्‍यवहार्य नहीं पाई गई)
23.
महानदी-रूसीकुल्‍या (बरमुल परियोजना)
महानदी एवं रूसीकुल्‍या
पीएफआर पूर्ण
24.
वम्‍सधारा-रूसीकुल्‍या (नंदिनी नाला परियोजना)
वम्‍सधारा एवं रूसीकुल्‍या
पीएफआर पूर्ण

झारखंड

25.
दक्षिणी कोयल-सुवर्णरेखा
दक्षिणी कोयल एवं सुवर्णरेखा
पीएफआर पूर्ण
26.
शंख-दक्षिणी कोयल
शंख एवं दक्षिणी कोयल
27.
बरकार-दामोदर-सुवर्णरेखा
बरकार, दामोदर एवं सुवर्णरेखा
पीएफआर पूर्ण

बिहार

28.
कोसी एवं मेची (पूर्णत: भारत में पड़ता है)
कोसी एवं मेची
पीएफआर पूर्ण। जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय की सलाहकार समिति द्वारा तकनीकी- आर्थिक क्लियरेंस दिया गया।
29.
बरह-नवादा
गंगा एवं कियूल
पीएफआर पूर्ण (व्‍यवहार्य नहीं पाई गई)
30.
कोहरा एवं चन्‍द्रावत (अब कोहरा-लालबेगी)
कोहरा एवं चन्‍द्रावत
पीएफआर पूर्ण
(व्यवहार्य नहीं पाई गई)
31.
बूढ़ी गंडक-नोन- बया एवं गंगा
बूढ़ी गंडक, नोन, बया एवं गंगा
डीपीआर पूर्ण
32.
बूढ़ी गंडक एवं बागमती  (बेलवाधर)
बूढ़ी गंडक एवं बागमती
पीएफआर पूर्ण
(व्यवहार्य नहीं पाई गई)
33.
कोसी-गंगा
कोसी एवं गंगा
पीएफआर पूर्ण
34.
बागमती सिंचाई एवं जल निकास परियोजना चरण-II (मुजफ्फरपुर जिले में कटोंझा के समीप बैराज) और कोसी-अधवाड़ा -बागमती सम्‍पर्क सहित अधवाड़ा बहुउद्देशीय परियोजना का विकास
कोसी, अधवाड़ा, बागमती
पीएफआर पूर्ण (व्‍यवहार्य नहीं पाई गई)
35.
बक्‍सर में पम्‍प नहर स्‍कीम के जरिए दक्षिणी बिहार को गंगा के जल का अंतरण
गंगा
शुरूआत में एनडब्‍ल्‍यूडीए ने कार्य शुरू करने की सहमति दी थी लेकिन बिहार सरकार से विवरण प्राप्‍त होने के पश्‍चात् यह पाया गया था कि ये अंत:राज्‍यीय संपर्क नहीं है, अत: शुरू नहीं किया गया है।
36.
बदुआ-चंदन बेसिन का विकास
बदुआ एवं चंदन
37.
सोन-फाल्‍गु संपर्क
सोन और फाल्‍गु
प्रारंभिक अध्‍ययन पूर्ण नहीं

राजस्‍थान


38.
माही-लूनी संपर्क
माही एवं लूनी
पीएफआर पूर्ण (व्‍यवहार्य नहीं पाई गई)
39.
वाकल-साबरमती- सेई, पश्चिमी बनास -कामेरी संपर्क
वाकल-साबरमती-सेई-पश्चिमी बनास-कामेरी संपर्क
पीएफआर पूर्ण (व्‍यवहार्य नहीं पाई गई)

तमिलनाडु


40.
पोन्‍नईयार-पालार संपर्क
पोन्‍नईयार एवं पालार
डीपीआर पूर्ण
 
कर्नाटक
  
41.
अलमट्टी (बगलकोट) – मालप्रभा उप-बेसिन
अलमट्टी एवं मालप्रभा
प्रथम दृष्‍टया व्‍यवहार्य नहीं पाया गया
42.
मालाप्रभा-तुंगभद्रा उप बेसिन
मालाप्रभा एवं तुंगभद्रा
प्रथम दृष्‍टया व्‍यवहार्य नहीं पाया गया
43.
बेदती-धर्मा एवं वर्दा संपर्क
बेदती, धर्मा एवं वर्धा
पीएफआर पूर्ण
44.
भद्रा-वेदावती (वाणी विलास सागर संपर्क)
भद्रा एवं वेदावती
नदियों को आपस में जोड़ने संबंधी विशेष समिति की 11वीं बैठक के दौरान कर्नाटक सरकार ने प्रस्‍ताव को वापस ले लिया था।
45.
पश्चिम की ओर बहने वाली नदियों की स्‍कीमों का डायवर्जन (बारापोल-ऊपरी कावेरी संपर्क)
 
46.
बेदती और आगानशीनी से वरादा तक डायवर्जन
अगहनशीनी एवं वरादा
पीएफआर तैयार करने हेतु व्‍यवहार्य पाया गया

छत्‍तीसगढ़


47.
पैरी – महानदी संपर्क
पैरी एवं महानदी
पीएफआर पूर्ण

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...