रांची। अपर बाज़ार स्थित आंचल शिशु आश्रम में प्रातः 9.15 बजे जेसीआई रांची उड़ान के तत्वावधान में आजादी के त्योहार को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम संस्था अध्यक्ष जेसी दीप्ति बजाज ने आश्रम की छोटी बालिका से परिसर में तिरंगा फहरा कर उत्सव का आरंभ किया,राष्ट्रगान के गायन के उपरांत बच्चों को उपहार , बिस्कुट , मिठाई एवं टॉफियां बांटी गयी।
संस्था अध्यक्ष जेसी दीप्ति बजाज ने बच्चों को स्वतंत्रता का अभिप्राय बताते हुये संबोधित किया एवं सभी बच्चो के अध्ययन एवं विकास को जाना । कार्यक्रम संचालन जेसी राखी जालान ने किया । इस गौरवपूर्ण अवसर पर
सचिव भावना काबरा , सुमिता अग्रवाल ,नेहा गाड़ोदिया , विनीता सिघांनिया ,संतोष तुलस्यान , रिंकी मोदी ,डॉली खेतावत , स्वाति जालान ,राखी जालान , राखी काला जैन , रेखा नारसारिया,विनीता सिंघानिया , आशु सर्राफ एवं अन्य सदस्याएँ शामिल हुयी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें