अमन- चैन की दुआ की अपील
रांची। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय बुधवार को राजधानी के कडरू (हज हाउस) और डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा के मजार जाकर आजमीन-ए-हज से मिले। हजयात्रियों के यात्रा के दौरान उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया। उन्होंने आजमीने हज से मुल्क की तरक्की, अमन-चैन के लिए दुआएं मांगने की अपील की। इस अवसर पर विनय सिन्हा दीपू, नेहाल अहमद , नैयर शहाब, अरशद हुसैन ,मोहम्मद शमीम, जमील अहमद ,मोहम्मद फारुख नाजमुल ,काजिम एकवाले फातमी, कुमार रोशन , ऋषिकेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें