यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 13 अगस्त 2018

दृष्टि फर्नीचर की दूसरी वर्षगांठ पर आकर्षक ऑफर


* सभी प्रकार के फर्नीचर पर 30 प्रतिशत की छूट


रांची। राजधानी के क्लब रोड स्थित दृष्टि फर्नीचर 14 अगस्त को अपनी स्थापना के दो वर्ष पूरे करने जा रहा है। प्रतिष्ठान की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर आकर्षक ऑफर प्रस्तुत किए गए हैं। इस संबंध मे दृष्टि फर्नीचर के संचालक शैलेश अग्रवाल ने बताया कि वर्षगांठ के मौके पर 14से 19 अगस्त तक सभी प्रकार के फर्नीचर पर 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यहां होम फर्नीचर, ऑफिस फर्नीचर, घर की आवश्यकता के अनुरूप फर्नीचर सहित इंपोर्टेड फर्नीचर उचित मूल्य पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं देना लक्ष्य है। यहां स्पसवुड, कास्मो, क्रिस्टल और कार्नोल जैसी ख्यातिप्राप्त कंपनियों के फर्नीचर भी उपलब्ध हैं। इस अवसर पर अभय तिवारी, आशिष मुरारका, आतिश मुरारका, प्रभात गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...